ट्रेन हादसा : दुर्घटना में मरने वालों की संख्या को लेकर CM ममता व रेल मंत्री में तकरार
भुवनेश्वर | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच शनिवार को ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेन दुर्घटना स्थल पर कहासुनी हो गई.
CM ममता बनर्जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 500 से अधिक हो सकती है.
CM ममता के इस बयान पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए कहा, “ओडिशा सरकार के आंकड़ों के अनुसार मरने वालों की संख्या 238 है.”
इसके बाद CM ममता ने रेल मंत्री के जवाब का जवाब देते हुए दावा किया कि शुक्रवार रात तक मरने वालों का आंकड़ा 238 था. उन्होंने कहा कि तीन डिब्बों में बचाव कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है, इसलिए मरने वालों की संख्या और बढ़ेगी.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि एक्सप्रेस ट्रेनों में टक्कर रोधी सिस्टम ‘कवच’ नहीं लगा था. इसके न लगे होने के कारण यह हादसा हुआ है. ममता ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
लेटेस्ट आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ट्रेन त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हो गई है, जबकि 900 से अधिक यात्री घायल हैं.
घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक, सोरो और कटक SCB अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
आईएएनएस