अब अंसार शेख की हल्दिया से तृणमूल पार्षद के साथ वाली तस्वीर आई सामने

0
350
The Hindi Post

कोलकाता | दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हुई सांप्रदायिक हिंसा से जुड़े मामले के मुख्य आरोपी अंसार शेख की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें अंसार को तृणमूल कांग्रेस के शेख अजीजुल रहमान के बगल में बैठे देखा जा सकता है। रहमान पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में हल्दिया नगर पालिका के पार्षद हैं। जहांगीरपुरी में हुई झड़पों के सिलसिले में अंसार शेख का नाम सामने आने के बाद यह सामने आया कि वह कोलकाता के पास एक प्रमुख औद्योगिक शहर हल्दिया में एक आलीशान हवेली का मालिक है।

शेख अजीजुल रहमान हल्दिया नगरपालिका के वार्ड नंबर 15 से तृणमूल कांग्रेस के पार्षद हैं और उसी नगरपालिका के चेयरमैन-इन-काउंसिल के सदस्य भी हैं।

तस्वीर में मुस्कुराते हुए अंसार शेख को तृणमूल पार्षद के कंधे पर दाहिना हाथ रख बैठे देखा जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

संपर्क करने पर रहमान ने इस बात से इनकार नहीं किया कि वह अंसार शेख को जानते हैं।

रहमान ने कहा, “मुझे याद नहीं है कि तस्वीर वास्तव में कब क्लिक की गई थी। लेकिन मैं अंसार शेख को एक स्थानीय निवासी के रूप में जानता हूं। यह संभव है कि तस्वीर कहीं क्लिक की गई हो, हालांकि मुझे ठीक से याद नहीं है।”

यह तस्वीर तब सामने आई, जब भाजपा विधायक और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि शेख न केवल पूर्वी मिदनापुर जिले में तृणमूल नेतृत्व का करीबी सहयोगी है, बल्कि 2 मई, 2021 को विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद उनके वाहन पर हुए हमले में भी शामिल था।

विज्ञापन
विज्ञापन

अधिकारी ने कहा, “नंदीग्राम से चुने जाने के बाद जहां मैंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराया था, हल्दिया में मेरे वाहन पर हमला हुआ, जहां अंसार का घर है। अंसार तृणमूल गिरोह का हिस्सा था, जो उस हमले के पीछे था।”

अंसार का नाम 16 अप्रैल को, हनुमान जन्मोत्सव पर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में निकाले गए जुलूस के दौरान लोगों के दो समूहों के बीच हुईं सांप्रदायिक झड़पों से जुड़ा है। झड़पों में कम से कम आठ पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए थे।

दिल्ली पुलिस ने रविवार को 35 वर्षीय अंसार को सांप्रदायिक झड़पों में उसकी कथित भूमिका के कारण गिरफ्तार किया है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post