गाड़ी पर स्टंट करते हुए युवक का वीडियो वायरल, युवा मोर्चा, जिला मंत्री का लगा है नंबर प्लेट
नोएडा | नोएडा में एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं. नया वीडियो नोएडा के एक युवक का वायरल हुआ है जो कार में स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है. इस हरकत में कई और भी शामिल हैं.
खास बात ये है की कार पर युवा मोर्चा जिला मंत्री का बोर्ड लगा है. मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक थार गाड़ी के ऊपर खड़े होकर स्टंट करते हुए और गाड़ियों की रैली निकालते हुए दिखाई दे रहा है. उसके साथ मौजूद अन्य गाड़ियां भी साफ तौर पर ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह उल्लंघन करती हुई नजर आ रही हैं. ज्यादातर लोग अपनी गाड़ियों के ऊपर और बाहर लटके हुए नजर आ रहे हैं.
अक्सर देखने को मिलता है कि इस तरीके के वीडियो वायरल होते हैं और कार के ऊपर स्टंट करने वाले अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल देते हैं. पुलिस ऐसे वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर उन पर कार्रवाई करती है, उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाल देती है और उनकी गाड़ियां भी सीज करती है. फिर भी कई लोग यह सब करने से बाज नहीं आते है.
फिलहाल पुलिस कमिश्नरेट नोएडा से वायरल वीडियो के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई है लेकिन फिलहाल पुलिस के पास अभी इस वीडियो को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. देखना होगा जब पुलिस कमिश्नरेट को इस वायरल वीडियो की जानकारी मिलेगी तो उसके बाद वह नेता जी और उनकी गाड़ी पर क्या एक्शन लेती है.
आईएएनएस