निक्की मर्डर केस में बड़ा खुलासा: आरोपी साहिल गहलोत का पिता 25 साल पहले हत्या के आरोप में हुआ था गिरफ्तार

निक्की और साहिल की फाइल फोटो (वाया आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | निक्की हत्याकांड की जांच कर रहे अधिकारियों को पता चला है कि साहिल गहलोत के पिता वीरेंदर सिंह 25 साल पहले जेल जा चुके है. निक्की मर्डर केस में पुलिस ने साहिल के पिता को भी गिरफ्तार किया है. साहिल पहले ही पुलिस की गिरफ्त में है.

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को पूछताछ और आपराधिक रिकॉर्ड चेक करके पता चला कि 1997 में एक भूमि विवाद में वीरेंद्र सिंह को एक व्यक्ति की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बाद में उस शख्स की मौत हो गई थी.

सूत्रों ने कहा, “वीरेंद्र को सत्र न्यायालय ने 2001 में दोषी ठहराया था. इसके बाद वीरेंद्र ने दिल्ली हाई कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ अपील की थी और उसे बरी कर दिया गया था.”

निक्की यादव का शव 14 फरवरी को दिल्ली के बाहरी इलाके मित्रांव गांव में साहिल के ढाबे के फ्रिज में मिला था. साहिल ने 10 फरवरी को कथित तौर पर हत्या कर दी थी और अगले ही दिन दूसरी शादी कर ली थी.

निक्की से छुटकारा पाने और दूसरी लड़की से शादी करने की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने साहिल के पिता, उसके दो चचेरे भाई आशीष और नवीन और दो दोस्तों, अमर और लोकेश को भी गिरफ्तार किया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी, साहिल गहलोत से पुलिस हिरासत के दौरान लंबी पूछताछ की गई और खुलासा हुआ कि निक्की उसे किसी और से शादी करने से मना कर रही थी. उन्होंने कहा कि निक्की ऐसा करने से साहिल को इसलिए रोक रही थी क्योंकि वह दोनों पहले ही शादी कर चुके थे. दोनों की शादी 2020 में हुई थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!