रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के एक साल पूरा होने से पहले अचानक यूक्रेन पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन

0
290
Photo: Instagram/zelenskiy_official
The Hindi Post

कीव | अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को अचानक कीव (यूक्रेन की राजधानी) पहुंच गए. यहां उन्होंने यूक्रेन के अपने समकक्ष वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की.

जेलेंस्की ने बाइडेन से हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. यह फोटो कुछ ही देर में वायरल हो गई.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन पौलेंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा से मिलने के लिए आए थे. इसके बाद वह अचानक यूक्रेन पहुंच गए.

सोमवार को पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि यूक्रेन की राजधानी में एक महत्वपूर्ण अतिथि का आगमन हो सकता है. बाद में बाइडेन के आने की पुष्टि यूक्रेनी नेत्री लेसिया वासिलेंको ने की.

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस मौके पर यूक्रेन को आधे अरब डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की.

बाइडेन ने कहा, “एक साल बाद (रूस से युद्ध के एक साल बाद), कीव खड़ा है, यूक्रेन खड़ा है और लोकतंत्र खड़ा है”.

जेलेंस्की के अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति पैलेस में प्रथम महिला ओलेना जेकेन्स्का से भी मुलाकात की.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post