न्यूजीलैंड ने पहले ODI में भारतीय टीम को 7 विकेट से हराया, टॉम लाथम ने 104 गेंद में ठोके 145 रन

Photo: BCCI/Photosport NZ

The Hindi Post

न्यूजीलैंड ने पहले ODI में भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया है.

न्यूजीलैंड की जीत में टॉम लाथम और केन विलियमसन का अहम रोल रहा. लाथम ने 104 गेंद पर 145 रन बनाए तो वहीं कप्तान विलियमसन 98 गेंद पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में भारत द्वारा दिए गए 307 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही कीवी टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.

भारत की ओर से उमरान मलिक को 2 विकेट मिले तो वहीं शार्दुल ठाकुर के खाते में एक विकेट आया. मलिक का यह पहला ODI मैच था.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा. श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. शिखर धवन और शुभमन गिल ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली.

पहले विकेट के लिए कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने 124 रन की साझेदारी की. इसके बाद दोनों बल्लेबाज एक ही ओवर में आउट हो गए. श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने 32 रनों की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से उबारा लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन ने एक ही ओवर में पंत और सूर्यकुमार यादव को आउट कर कीवी टीम को मैच में वापस ला दिया. इसके बाद श्रेयस ने संजू सैमसन के साथ 94 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया. अंत में वाशिंगटन सुंदर ने तेज बल्लेबाजी कर भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया.

कीवी टीम की ओर से टिम साउदी को 3 विकेट, मिल्ने को 1 विकेट तो वहीं फर्ग्यूसन 3 विकेट लेने में सफल रहे.

दोनों टीमों की Playing XI –

Playing XI India: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

Playing XI New Zealand :फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!