‘यूपी में का बा’ फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर ने नए गाने से नीतीश-तेजस्वी सरकार पर साधा निशाना
पटना | लोकप्रिय लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक नया गाना ‘बिहार में का बा 2’ लेकर आई हैं. राठौर का यह गाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली बिहार सरकार पर कटाक्ष करता है.
नेहा का पहला ‘का बा’ बिहार में 2020 के विधानसभा चुनावों के दौरान जारी किया गया था. इससे पहले ‘यूपी में का बा’ गीत के जरिए उन्होंने पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ सरकार को कई मुद्दों पर घेरा था.
बिहार में का बा..! (Season 2)#NehaSinghRathore #bhojpuri #video #viral #viralvideo #india pic.twitter.com/EksuGAO8DY
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) April 6, 2023
नेहा के गाने पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन यूपी और केंद्र में बीजेपी सरकारों का समर्थन करते हुए एक गाना लेकर आए थे.
नेहा ने गुरुवार रात अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपना लेटेस्ट गाना अपलोड किया. इसके बाद इसकी गाने का दूसरा भाग शुक्रवार शाम को नेहा ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया.
गाने के जरिए नेहा ने सासाराम और नालंदा जिलों में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा की ओर इशारा किया.
बिहार में का बा !
Season-2 #nehasinghrathore #viral #viralvideo #video #bihar #bhojpuri pic.twitter.com/pcel8tO4Eg— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) April 7, 2023
नेहा ने गाने के जरिए बेरोजगारी, बढ़ते अपराध के मामलों और कई मुद्दों पर राज्य सरकार के ‘लापरवाही’ रवैये के अलावा बिहार में कई स्थानों पर हुई शराब त्रासदियों पर भी प्रकाश डाला.
नेहा ने राज्य में शासन करने के लिए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. इसके अलावा दावा किया कि तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.
आईएएनएस