शपथ गृहण में मौजूद एनसीपी सांसद आए शरद पवार के साथ… तो क्या 24 घंटे में ही लगने लगी अजीत पवार के खेमे में सेंध?

0
272
फोटो: इंस्टाग्राम
The Hindi Post

कल तक अजीत पवार के साथ खड़े नजर आ रहे एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे अब शरद पवार के साथ है. कोल्हे वही सांसद हैं जो रविवार को राजभवन में आयोजित शपथ गृहण समारोह में नजर आए थे.

अमोल कोल्हे ने इस बारे में एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि जब दिल और दिमाग में जंग हो तो दिल की सुनो. शायद दिमाग कभी नैतिकता भूल जाए .. पर दिल कभी नहीं.

इस ट्वीट में एनसीपी, शरद पवार, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, विधायक जयंत पाटिल को टैग किया गया हैं.

अमोल कोल्हे का शरद पवार के साथ आने को अजीत पवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा हैं जो यह दावा कर रहे हैं कि पूरी पार्टी उनके साथ हैं.

पर जूनियर पवार की यह बात सही लग नहीं रही क्योंकि कई विधायकों और नेताओं ने सीनियर पवार के प्रति समर्थन जताया हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post