CM केजरीवाल की तबियत बिगड़ी, कोर्ट रूम से उन्हें बाहर लाया गया

The Hindi Post

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज (दिल्ली के) राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. उनको CBI ने गिरफ्तार किया है. कोर्ट परिसर में उनकी तबियत बिगड़ गई.

ANI की रिपोर्ट के अनुसार, अरविंद केजरीवाल को चाय-नाश्ते के लिए कोर्टरूम से बाहर लाया गया क्योंकि उनका शुगर लेवल गिर गया.

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उनका शुगर लेवल सामान्य से कम हो गया.

CM केजरीवाल का शुगर लेवल गिरने के बाद उन्हें चाय और बिस्किट के लिए कोर्ट रूम से बाहर ले जाकर दूसरे रूम में बैठाया गया.

बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी केजरीवाल को आज सुबह तिहाड़ जेल से लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी. अवकाशकालीन बेंच के जस्टिस अमिताभ रावत के समक्ष केजरीवाल को पेश किया गया. सीबीआई ने कोर्ट से उनकी कस्टडी की मांग की है.

केजरीवाल के शुगर लेवल डाउन होने पर AAP ने प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने कहा, “तानाशाह ने जुल्म की सारी हदें पार कर दी ‼️ आज जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को बेल मिलने की पूरी संभावना थी तो बौखलाहट में BJP ने फर्जी केस के जरिए CBI से केजरीवाल जी को गिरफ्तार करवा दिया. CBI, केजरीवाल जी को Rouse Avenue Court लेकर पहुंची, जहां उनका Blood Sugar Level बहुत नीचे गिर गया. तानाशाह, तुम कितने भी जुल्म ढा लो, केजरीवाल ना ही झुकेगा और ना ही टूटेगा.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!