NCB ने ड्रग मामले में अभिनेता अर्जुन रामपाल के ठिकानों पर छापेमारी की

अर्जुन रामपाल (फाइल फोटो/इंस्टाग्राम)

The Hindi Post

मुंबई | नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल के ठिकानों पर छापे मारे। एजेंसी की तलाशी जारी है। एनसीबी के शीर्ष सूत्रों के अनुसार, यह तलाशी एजेंसी द्वारा हालिया महीने में दर्ज की गई ड्रग्स से संबंधित मामलों के संबंध में ली जा रही है।

हालांकि, सूत्र ने इससे जुड़े विवरणों पर कुछ नहीं कहा।

एनसीबी ने इस 19 अक्टूबर को रामपाल की दक्षिण अफ्रीकी मूल की प्रेमिका गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई एजिसिलाओस डेमेट्रियड्स को गिरफ्तार किया था।

एनसीबी ने फिल्मकार फिरोज नाडियाडवाला को भी तलब किया है, क्योंकि रविवार को उनकी पत्नी शबाना सईद के पास से कथित तौर पर ड्रग बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

IANS

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!