TV अभिनेत्री उर्फी जावेद को रेप और हत्या की धमकी देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद को रेप और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुंबई की गोरेगांव पुलिस ने बुधवार को एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी का नाम नवीन है. वह व्हाट्सएप के माध्यम से उर्फी को धमकी दे रहा था.
नवीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (ए) (यौन उत्पीड़न), 354 (डी) (पीछा करना), 509, 506 (आपराधिक धमकी) के साथ-साथ आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
‘फ्री प्रेस जर्नल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के गोरेगांव इलाके से पुलिस ने नवीन गिरी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उर्फी को दुबई (इन दिनों उर्फी दुबई में है) में बोल्ड ऑउटफिट (अतरंगी कपड़े) में एक वीडियो शूट कराने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया था.
हालांकि, उर्फी ने बाद में स्पष्ट किया कि दुबई पुलिस का उनके सेट पर (जहाँ शूटिंग हो रही थी) आने का कारण उनके अतरंगी कपड़े नहीं था. उन्होंने कहा कि सेट पर कुछ समस्या थी इसलिए पुलिस आई थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क