महाराष्ट्र : SBI मुख्यालय को उड़ाने और चेयरमैन को जान से मारने की धमकी, जांच शुरू

0
235
सांकेतिक तस्वीर (हिंदी पोस्ट)
The Hindi Post

मुंबई | भारतीय स्टेट बैंक के मुख्यालय में पिछले दो दिनों में दो धमकी भरे कॉल आए हैं. फोन करने वाले ने दावा किया कि वह पाकिस्तान से बोल रहा हैं. उसने SBI चेयरमैन डीके खारा (DK Khara) का अपहरण करने और उनकी हत्या करने की धमकी दी हैं.

यह फोन कॉल SBI मुख्यालय में आई थी. एक कॉल गुरुवार को और दूसरी बुधवार को आई.

फोन करने वाले ने दावा किया कि वह पाकिस्तान से से बोल रहा हैं और अगर उसको (बैंक ने) 10 लाख का कर्ज नहीं दिया गया तो वह SBI चेयरमैन का अपहरण कर लेगा और उनको मार डालेगा. कॉलर ने अपना नाम मोहम्मद जिआउल अलीम बताया.

फोन करने वाले ने दक्षिण मुंबई स्थित SBI बिल्डिंग को उड़ा देने की धमकी भी दी हैं.

इस संबंध में मरीन ड्राइव थाने को शिकायत मिली है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मुंबई पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही हैं.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post