दिवाली से पहले अमूल दूध की कीमत में बढ़ोतरी

0
272
The Hindi Post

अमूल ब्रांड के तहत अपने उत्पादों की मार्केटिंग करने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने त्योहारी सीजन के बीच, शनिवार को दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए. अब फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए दूध के दाम में बढ़ोतरी एक बड़ा झटका हैं.

विज्ञापन
विज्ञापन

यह तीसरी बार हैं जब अमूल ने दूध की कीमतों में वृद्धि की है. कंपनी ने इससे पहले अगस्त और मार्च में अधिक उत्पादन मूल्य को आधार बना के दूध और उसके उत्पादों की कीमतों में वृद्धि की थी.

अगस्त के महीने में मदर डेरी ने भी दूध के दामों में दो रूपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.

CNBC-TV की रिपोर्ट के अनुसार, अमूल ने अभी तक कीमतों में बढ़ोतरी पर बयान जारी नहीं किया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

 


The Hindi Post