सैफ अली खान पर हमले के बाद आरोपी ने की थी किस चीज की खरीददारी?, जानकारी आई सामने

The Hindi Post

मुंबई | सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि सैफ पर हमला करने वाले ने दादर स्थित एक मोबाइल शॉप से हेडफोन खरीदा था. पुलिस शुक्रवार को इस दुकान पर पहुंची थी और यहां के सीसीटीवी को खंगाला था. पुलिस को यहां की फुटेज से कुछ मदद मिलने की उम्मीद है.

जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार, हमलावर ने दादर के कप्तान खाना इलाके से हेडफोन खरीदा था. इस दौरान, उसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने दुकानदार से हमलावर के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे सैफ पर हुए हमले के मामले की कोई जानकारी नहीं है. उसने यह भी कहा कि उसे यह भी नहीं पता कि क्राइम ब्रांच की टीम उसके यहां क्यों आई थी.

वहीं, इस मामले में अभिनेत्री करीना कपूर ने अपना बयान दर्ज करा दिया है. अपने बयान में करीना ने कहा कि वह हमले के वक्त काफी घबरा गई थी. करीना ने कहा, “सैफ के बीच बचाव करने की वजह से हमलावर जहांगीर (जेह) तक नहीं पहुंच पाया था”. करीना ने पुलिस को बताया कि हमलावर ने उनके घर से कुछ भी चोरी नहीं किया था लेकिन उस समय उसका व्यवहार काफी आक्रामक था.

उधर, सैफ अली खान की हालत अब ठीक है. उनकी हालत में सुधार को देखते हुए उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि 21 जनवरी को उन्हें छुट्टी दी जा सकती है.


The Hindi Post
error: Content is protected !!