मध्य प्रदेश: महिला पुलिस कांस्टेबल को लिंग परिवर्तन करवा के पुरुष बनने की मिली अनुमति

0
467
The Hindi Post

मध्य प्रदेश सरकार ने एक महिला पुलिस कांस्टेबल को लिंग परिवर्तन करवाने की अनुमति दे दी है। लिंग परिवर्तन करवा के यह महिला कांस्टेबल पुरुष बन जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह मध्य प्रदेश में इस तरह का पहला मामला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला कांस्टेबल को बचपन से जेंडर आइडेंटिटी डिसऑर्डर (Gender Identity Disorder) है। इसकी पुष्टि राष्ट्रीय स्तर के मनोचिकित्सक़ों द्वारा की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

महिला कांस्टेबल ने लिंग परिवर्तन करवाने के लिए पुलिस मुख्यालय को आवेदन दिया था। यह आवेदन दो साल पहले, यानी 2019 में किया गया था। आखिरकार, महिला कांस्टेबल को एक दिसंबर को यह परमिशन मिल गई।

राज्य के ग्रह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजोरा ने मीडिया को बताया कि, “महिला कांस्टेबल बचपन से जेंडर आइडेंटिटी डिसऑर्डर से जूझ रही थी। वह पुरूषों की तरह ड्यूटी करती थी। उसने सेक्स चेंज करवाने के लिए पुलिस मुख्यालय को आवदेन दिया था। उसका आवदेन स्वीकार कर लिया गया है।”

विज्ञापन
विज्ञापन

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post