खजुराहो में काली चरण की गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार आमने सामने

0
348
कालीचरण महाराज (फोटो: आईएएनएस)
The Hindi Post

भोपाल | छत्तीसगढ़ में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले कालीचरण महाराज की मध्य प्रदेश के खजुराहो में गिरफ्तारी के बाद सियासी तकरार बढ़ गई है। कालीचरण को रायपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के खुजराहो से गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस तरह से हुई गिरफ्तारी को संघीय ढांचे के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करार दिया है तो कांग्रेस ने राज्य सरकार पर तंज कसा है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्य प्रदेश के ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की बात का जवाब देते हुए कहा कि, “पहली बात तो नरोत्तम मिश्रा जी यह बताए कि महात्मा गांधी को गाली देने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी से वो खुश है या दुखी है। दूसरी बात यह कि किसी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है।”

पिछले दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुई धर्म संसद में कालीचरण ने महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द कहे थे। उसके बाद वहां उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। छत्तीसगढ़ की पुलिस कालीचरण की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी और गुरुवार की सुबह उन्हें छतरपुर जिले के खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने संघीय ढांचे के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। छत्तीसगढ़ पुलिस को पहले नोटिस जारी करना था और मध्य प्रदेश की पुलिस को सूचित भी करना था मगर ऐसा नहीं किया गया।

डॉ मिश्रा का कहना है कि कालीचरण को पहले नोटिस दिया जा सकता था और मध्य प्रदेश की पुलिस को सूचना दी जा सकती थी, मगर ऐसा नहीं किया गया। राज्य के डीजीपी को छत्तीसगढ़ के डीजीपी से बात करने को कहा गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कांग्रेस ने गृहमंत्री के बयान पर तंज कसा है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा गोडसे समर्थकों के पेट में दर्द हो गया है।

यादव ने आगे कहा आज छत्तीसगढ़ पुलिस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्द बोलने वाले कालीचरण को खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया, इससे गोडसे समर्थकों के पेट में दर्द हो गया है, सबसे बड़ा सवाल उसे मप्र में कालीचरण को किसने और किसके कहने पर छुपाया था ?

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post