सिराज बने दुनिया के नंबर 1 ODI गेंदबाज

0
712
Photo: Instagram/Mohammad Siraj
The Hindi Post

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे गेंदबाजों की आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं.

सिराज न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पछाड़कर पहली बार शीर्ष क्रम के एकदिवसीय गेंदबाज बने हैं.

सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में नौ विकेट लिए और न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में पूरी हुई श्रृंखला के पहले मैच में चार विकेट झटके थे. दोनों सीरीज को मिलाकर सिराज ने कुल 14 विकेट लिए. सिराज के अब 729 पॉइंट्स हैं. वही नंबर दो पर हैं जोश हेजलवुड जिनके 727 अंक हैं. तीसरे स्थान पर हैं न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट जिनके 708 अंक हैं.

न्यूजीलैंड श्रृंखला में अच्छी गेंदबाजी करने वाले भारतीय बॉलर मोहम्मद शमी भी दो मैचों में चार विकेट लेने के बाद रैंकिंग में 11 पायदान ऊपर 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post