छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में भीड़ का चर्च पर हमला, SP का सिर फूटा

The Hindi Post

रायपुर | छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में मतांतरण को लेकर आदिवासियों के दो समूह के बीच बीते कुछ दिनों से तनाव के हालात हैं. इसी क्रम में आज भीड़ ने यहां के एक चर्च पर हमला बोल कर जमकर तोड़फोड़ की. मौके पर जब पुलिस अधीक्षक पहुंचे तो उन पर भीड़ में से किसी ने हमला कर दिया. इससे वो बुरी तरह घायल हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले के कुछ इलाकों में सर्व आदिवासी समाज और धर्मांतरण कर चुके ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति है. एक तरफ जहां धर्मांतरण कर चुके लोग दूसरे पक्ष पर परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी ओर धर्मांतरण का विरोध करने वालों ने सोमवार को रैली निकाली. उनका आरोप है कि जोर जबरदस्ती और प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है.

रैली में शामिल भीड़ अनियंत्रित हो गई और उसने बंगालपारा स्थित चर्च में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. यहां भारी पुलिस बल मौजूद था. भीड़ ने पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार पर भी हमला कर दिया. इससे वो घायल हो गए.

पुलिस अधीक्षक ने संवाददाताओं को बताया है कि रैली निकालने वालों से कहा गया था कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें तभी उनमें से कुछ लोग नेतृत्व विहीन हो कर चर्च पहुंच गए और उन्होंने वहां तोड़फोड़ की. पुलिस बल के साथ मैं भी वहां पहुंचा और उन लोगों को समझाइश दी जिस पर वह मान भी गए. इसी बीच किसी ने मुझ पर भी पीछे से हमला कर दिया.

पुलिस अधीक्षक के सिर में चोट है. उनको अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!