बदसलूकी का मामला: दिल्ली पुलिस ने AAP सांसद स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज किया
मुख्यमंत्री आवास पर कथित बदसलूकी के मामले में AAP सांसद स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को मालीवाल के घर पहुंच कर उनका बयान दर्ज किया. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) प्रमोद कुमार कुशवाह अन्य अधिकारियों के साथ गुरुवार दोपहर मालीवाल के घर पहुंचे. पुलिस टीम स्वाति मालीवाल के घर पर करीब साढ़े चार घंटे रही.
एक पुलिस सूत्र ने कहा, “हां, सांसद का बयान दर्ज कर किया गया है.”
सोमवार को डीसीपी (नॉर्थ) मनोज कुमार मीणा ने था बताया कि सुबह 9:34 बजे सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई थी जिसमें कॉल करने वाली ने दावा किया था कि CM केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट की गई थी.
मारपीट का आरोप CM केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर लगा है.
इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है और सीएम केजरीवाल के निजी सचिव (पीएस) बिभव कुमार को समन जारी कर शुक्रवार को आयोग के सामने पेश होने को कहा है.
Delhi Police Special Cell records statement of AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal following alleged assault at CM Arvind Kejriwal’s residence. pic.twitter.com/OVqF5987ZO
— IANS (@ians_india) May 16, 2024
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk