मेट्रो स्टेशन के पास बेहोश मिली नाबालिग लड़की, उससे पहले वह मिली थी अपने ऑनलाइन फ्रेंड से…. पुलिस कर रही जांच

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: डिपाजिट फोटोज)

The Hindi Post

दिल्ली के डाबरी मेट्रो स्टेशन के पास मंगलवार को एक नाबालिग लड़की बेहोश मिली थी. लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया था. पुलिस ने आरोपी को बुधवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. बता दे कि आरोपी भी नाबालिग है.

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि दोनों की सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी.

लड़की के बयान के मुताबिक, वह मंगलवार को मेट्रो स्टेशन के पास बेहोश हो गई थी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमें जानकारी हुई है कि लड़की ने अपने सोशल मीडिया फ्रेंड से मिलने का फैसला किया था. इसके बाद दोनों मिले. उसके साथ दुष्कर्म किया गया. लड़की ने अपने घर लौटने के लिए रिक्शा लिया लेकिन वह मेट्रो स्टेशन के पास बेहोश हो गई. उसे मामूली चोटें आई है.”

अधिकारी ने बताया कि लड़की पहले अपनी कोचिंग गई थी. फिर वहां से अपने दोस्त से मिलने आई थी. यहां उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया.

पुलिस ने कहा कि कुछ राहगीर लड़की को अस्पताल ले गए और साथ ही उसके परिवार इसके बारे में सूचित किया.

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद, उसने अपने परिवार को अपनी आपबीती सुनाई. फिर परिवार ने पुलिस से संपर्क किया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!