The Hindi Post
पूर्व अमेरिकी स्टार बॉक्सर माइक टायसन इस समय सुर्खियों में है। हुआ ही कुछ ऐसा है जिसके कारण वो खबरों में आ गए है।
खबरों के मुताबिक, माइक टायसन सेन फ्रांसिस्को से फ्लोरिडा जा रहे थे। इस दौरान फ्लाइट में टायसन के पीछे बैठे एक शक्स ने उनसे एक बार कोई सवाल किया। इसके थोड़ी देर बाद उसने फिर से उनसे कुछ पूछा। यह पैसेंजर बार बार माइक से कुछ पूछने की कोशिश करता रहा।
माइक उस पैसेंजर को इग्नोर करते रहे। पर वह शख्स रुका नहीं। इसपर बॉक्सिंग के चैंपियन रहे माइक भड़क गए। वह उठ खड़े हुए और उन्होंने उस पैसेंजर पर ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई मुक्के बरसा दिए। इसका वीडियो किसी ने शूट कर लिया जो अब वायरल हो रहा है।
Mike Tyson appears to beat up some fan that pissed him off while on a plane.
check us out https://t.co/y8GocwtdCH
— Fight Scout (@FightScoutApp) April 21, 2022
माइक टायसन हमेशा से ही गुस्से वाले शख्स के तौर पर जाने जाते है। इससे पहले भी वह कई मौकों पर भड़क चुके है।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे
The Hindi Post