मेक्सिको: ट्रक और बस की भीषण टक्कर, जिन्दा जले 41 लोग

The Hindi Post

मैक्सिको में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है. शनिवार तड़के दक्षिणी राज्य तबास्को में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब एक बस और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई.

मैक्सिको सरकार के मुताबिक, बस में सवार 48 लोगों में से 38 यात्री और दोनों ड्राइवरों की मौत हो गई. ट्रक ड्राइवर भी हादसे में मारा गया. टक्कर के तुरंत बाद बस ने आग पकड़ ली और लोगों को भागने का मौका नहीं मिल पाया. आग के कारण बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. तस्वीरों में दिख रहा है कि बस का लोहे का ढांचा ही सिर्फ बचा हुआ है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि अब तक केवल 18 खोपड़ियों की पहचान की गई है. लेकिन कई शव अभी भी लापता है. रेसक्यू ऑपरेशन जारी है. बस ऑपरेटर कंपनी टूर्स एकोस्टा ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा. इसमें उसने कहा कि वह हादसे को लेकर बेहददुखी है. कंपनी ने यह भी कहा कि वह अधिकारियों के साथ मिलकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हादसा कैसे हुआ और बस क्या स्पीड लिमिट के अंदर चल रही थी?

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!