राष्ट्रपति पद से हटते ही महबूबा मुफ्ती ने लिया रामनाथ कोविंद को निशाने पर

0
739
(फाइल फोटो: @rashtrapatibhvn/ट्विटर)
The Hindi Post

द्रौपदी मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति बन गई है. सोमवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमना ने उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई. इसी के साथ रामनाथ कोविंद पूर्व राष्ट्रपति हो गए.

अब जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपने निशाने पर ले लिया है. उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट में लिखा कि निवर्तमान राष्ट्रपति अपने पीछे ऐसी विरासत छोड़ गए है जहां भारतीय संविधान को अनेक बार कुचला गया.

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि चाहे बात की जाए आर्टिकल 370 की या नागरिकता कानून (CAA) की या अल्पसंख्यकों या दलितों को निशाना बनाना हो, उन्होंने (रामनाथ कोविंद) ने भारतीय संविधान की कीमत पर भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

The Hindi Post