जम्मू-कश्मीर: माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव

प्रतीकात्मक फोटो | आईएएनएस

The Hindi Post

जम्मू | जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय को रविवार को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया, क्योंकि वहां 13 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

रियासी के जिला मजिस्ट्रेट ने एक आदेश में कहा कि चिकित्सा अधिकारी ने सूचित किया है कि 31 दिसंबर, 2021 और 1 जनवरी, 2022 को विश्वविद्यालय, काकरयाल (कटरा) परिसर में किए गए कोरोना टेस्ट के दौरान कुल 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में विश्वविद्यालय को अगले आदेश तक तत्काल बंद करने का आदेश दिया है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!