जापान एयरलाइन्स के विमान में लगी भीषण आग, धू-धू कर जला विमान, सवार थे 350 से ज्यादा यात्री, VIDEO
जापान में बड़ी घटना घटी है. राजधानी टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर जापान एयरलाइंस के एक हवाई जहाज में आग लग गई है. जापान के नेशनल ब्रॉडकास्टर एनएचके ने एक रिपोर्ट में कहा कि जापान एयरलाइन्स के विमान की एक अन्य विमान के साथ संभावित टक्कर होने के कारण उसमें आग लगी.
एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, विमान में सवार 379 यात्री और चालक दल के सदस्य बच गए हैं. विमान में अभी भी आग लगी हुई है.
जिस प्लेन में आग लगी उसने होक्काइडो के न्यू चिटोस हवाई अड्डे से टोक्यो के लिए उड़ान भरी थी.
एनएचके ने जापान एयरलाइन्स के हवाले से रिपोर्ट किया कि एयरलाइंस ने कहा है कि हनेडा हवाईअड्डे पर उतरने के बाद विमान जापान तट रक्षक प्लेन से टकरा गया.
In this video you can see a massive explosion at the end that rips right through the roof of the aircraft. Japan Airlines Flight JL516 has been engulfed in flames at Tokyo-Haneda International Airport. The fire is completely out of control. What a disaster. Prayers for all the… pic.twitter.com/Wl2f2wN7Ny
— KC (@kci2013) January 2, 2024
फिलहाल आग बुझाने की कोशिश जारी है.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो फुटेज में यात्री जेट आग के गोले में घिरा हुआ देखा जा सकता है.
लैंड होने के कुछ समय बाद विमान रुक जाता है और उसमें से यात्रियों को निकल कर भागते हुए देखा जा सकता है.
और जानकारी मिलने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)