वैलेंटाइन डे पर महिला थाना बन गया विवाह मंडप, 12 साल पुरानी मोहब्बत को मिला मुकाम

0
481
सांकेतिक तस्वीर | Pixabay
The Hindi Post

रांची | एक कपल की 12 साल पुरानी मोहब्बत को आखिरकार वैलेंटाइन डे पर धनबाद के महिला थाने में मुकाम मिल गया. पुलिस की देखरेख में इस जोड़े की शादी थाना परिसर स्थित मंदिर में करा दी गई.

धनबाद के बाबूडीह निवासी राहुल कुमार और नावाडीह की रहने वाली काजल दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा रही थी. लेकिन इस रिश्ते को लेकर युवक-युवती दोनों के परिवारों में तकरार था. घर वाले इसके लिए राजी नहीं थे.

ऐसे में दोनों वैलेंटाइन डे के दिन अपने घरों से भागकर धनबाद महिला थाना पहुंच गए और पुलिस से शादी करा देने की गुहार लगाने लगे. इस बीच इसकी जानकारी होने पर दोनों के घरवाले भी वहां पहुंच गए. उनके बीच इसे लेकर कहासुनी भी हुई. इलाके के कई सामाजिक कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए.

सबने दोनों के घर वालों को समझाया कि दोनों बालिग हैं और एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं तो उनकी खुशी का खयाल रखना चाहिए. कानूनन भी यही वाजिब है. आखिरकार दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद तत्काल थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में ही दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे ले लिए. मंगलवार को वैलेंटाइन डे पर पूरे धनबाद में इस शादी को लेकर खूब चर्चा रही.

आईएएनएस


The Hindi Post