ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार से टीम इंडिया के कई खिलाड़ी हुए इमोशनल, रोहित-विराट की आंखों से छलके आंसू

Photo: Social Media

The Hindi Post

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया जीत गया है. उसने भारतीय टीम को 6 विकेटों से हरा के खिताब पर कब्जा कर लिया है. इस हार से न केवल खिलाड़ियों को बल्कि फैंस को भी जोरदार धक्का लगा है.

इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज की आंखों से आंसू छलक पड़े. सिराज को तो मैदान पर बाकी साथी खिलाड़ियों ने संभाला.

रोहित शर्मा और विराट कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी. इस बीच केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 और विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रनों की धीमी पारी खेली. दोनों ने टीम को संभाला.

कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए थे. जबकि सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर 18 रन ही बना सके. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए. जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 सफलता हासिल की.

241 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया. मैच में ट्रेविस हेड ने 137 रनों की मैच विनिंग शतकीय पारी खेली. जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए.

भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 2 और मोहम्मद शमी के साथ मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया. इस तरह रोहित शर्मा इस बार कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी का इतिहास दोहराने से चूक गए. कपिल देव ने 1983 और धोनी ने 2011 में चैम्पियन बनाया था. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार खिताब जीता है.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!