नोएडा में 22वीं मंजिल से महिला और पुरुष ने लगाई छलांग, मौत

सांकेतिक तस्वीर (फोटो: हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

नोएडा | एक पुरुष और एक महिला ने नोएडा में एक इमारत से कूद कर अपनी जान दे दी। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। दोनों 28 साल के थे।

मृतक की पहचान गाजियाबाद निवासी सचिन कुमार के रूप में हुई है। महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है कि दोनों ने गौर सिटी के 14 एवेन्यू की 22वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दी। दोनों ने शुक्रवार शाम करीब चार बजे इमारत से छलांग लगायी।

विज्ञापन
विज्ञापन

अधिकारी ने कहा, हमने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

शुरूआती जांच में पता चला है कि दोनों एक दूसरे को जानते थे। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि खुदकुशी के पीछे की वजह क्या थी।

बिसरख के एसएचओ उमेश बहादुर सिंह ने आईएएनएस को बताया, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस ने मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच अभी जारी है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!