पेशे से इंजीनियर 23 वर्षीय युवक बुर्का पहनकर लेडीज टॉयलेट में घुसा, बना रहा था वीडियो

The Hindi Post

केरल के कोच्चि से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर बुर्का पहने युवक मॉल के लेडीज वॉशरूम में घुस गया और फिर चुपके से वीडियो बनाने लगा. पुलिस ने 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, यह मामला 15 अगस्त की शाम का है. एक युवक जिसका की नाम अभिमन्यु है लेडीज वाशरूम में घुस गया. उसने बुर्का पहना हुआ था. इसलिए उसे लेडीज वाशरूम में दाखिल होने में कोई समस्या नहीं हुई. इसके बाद वो चोरी-छुपे वीडियो रिकॉर्ड करने लगा.

मॉल सिक्योरिटी स्टाफ की नजर जैसे ही उस पर पड़ी तो हंगामा मच गया. इसके बाद सिक्योरिटी स्टाफ ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

उस पर आईपीसी की धारा 354 (सी) (ताक-झांक), 419 (प्रतिरूपण) और आईटी अधिनियम की धारा 66ई के तहत मामला दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिमन्यु रोबोटिक्स इंजीनियर है और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है.

पुलिस ने आरोपी का बुर्का और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वो इस बात की जांच की जा रही है कि क्या आरोपी ने पहले कभी इस तरह की हरकत की है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!