पेशे से इंजीनियर 23 वर्षीय युवक बुर्का पहनकर लेडीज टॉयलेट में घुसा, बना रहा था वीडियो
केरल के कोच्चि से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर बुर्का पहने युवक मॉल के लेडीज वॉशरूम में घुस गया और फिर चुपके से वीडियो बनाने लगा. पुलिस ने 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, यह मामला 15 अगस्त की शाम का है. एक युवक जिसका की नाम अभिमन्यु है लेडीज वाशरूम में घुस गया. उसने बुर्का पहना हुआ था. इसलिए उसे लेडीज वाशरूम में दाखिल होने में कोई समस्या नहीं हुई. इसके बाद वो चोरी-छुपे वीडियो रिकॉर्ड करने लगा.
Kerala techie arrested for planting camera in Kochi mall’s women’s bathroom
Police arrested Abhimanyu (23) for trying to place a camera in the washroom of Lulu Mall, Kochi, Kerala
The mobile camera was placed inside the washroom after wearing a Burqa. pic.twitter.com/oJ39qEGfzC
— زماں (@Delhiite_) August 17, 2023
Kochi, Kerala | A man namely Abhimanyu, who is an IT techie was arrested and sent to judicial custody after he allegedly entered a ladies’ washroom in a mall, wearing a burqa and filmed videos on mobile. During the inspection, the phone was also found hidden in the toilet: Kochi… pic.twitter.com/bpnUFCFsgi
— ANI (@ANI) August 18, 2023
मॉल सिक्योरिटी स्टाफ की नजर जैसे ही उस पर पड़ी तो हंगामा मच गया. इसके बाद सिक्योरिटी स्टाफ ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
उस पर आईपीसी की धारा 354 (सी) (ताक-झांक), 419 (प्रतिरूपण) और आईटी अधिनियम की धारा 66ई के तहत मामला दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिमन्यु रोबोटिक्स इंजीनियर है और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है.
पुलिस ने आरोपी का बुर्का और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वो इस बात की जांच की जा रही है कि क्या आरोपी ने पहले कभी इस तरह की हरकत की है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क