नए साल की पहली सुबह आई दिल दहला देने वाली खबर: 24 साल के बेटे पर मां और 4 बहनों की हत्या का आरोप

पुलिस उस होटल के बाहर मौजूद है जहां एक महिला और उसकी चार बेटियों की लाश मिली है (IANS)

The Hindi Post

लखनऊ | लखनऊ में एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान (24) अरशद के तौर पर हुई है.

लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र के होटल शरणजीत में यह जघन्य हत्याएं हुई है.

मृतकों की पहचान आलिया (9), अलशिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18) और उनकी मां अस्मा के रूप में हुई है. होटल अधिकारियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. शवों को पुलिस ने कस्टडी में लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया, “हमें नाका थाना क्षेत्र से सूचना मिली कि होटल शरणजीत के एक कमरे में पांच शव मिले हैं. स्थानीय पुलिस तुरंत जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची.”

उन्होंने कहा, “आगरा निवासी 24 वर्षीय अरशद को हिरासत में लिया गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि पारिवारिक समस्याओं के चलते उसने अपनी चार बहनों और मां की हत्या कर दी. आगे की जांच जारी है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.”

आगरा के कुबेरपुर के टेढ़ी बगिया के इस्लाम नगर निवासी अरशद ने पूछताछ के दौरान कथित तौर पर अपराध कबूल कर लिया है.

अरशद ने पहले अपनी मां और फिर अपनी चार बहनों की नसें ब्लेड से काट दी. घटना को अंजाम तब दिया गया जब सब सो रहे थे.

होटल कर्मियों के मुताबिक उन्होंने किसी तरह की कोई आवाज नहीं सुनी थी.

पुलिस ने फोरेंसिक टीमों के साथ मिलकर अपराध स्थल को सील कर दिया है और सबूत एकत्र किए जा रहे है. जांच जारी है.

IANS/Hindi Post Web Desk


The Hindi Post
error: Content is protected !!