नए साल का जश्न मातम में बदला: बाइक नहर में गिरी, तीन युवकों की मौके पर मौत

Story by IANS
The Hindi Post

सासाराम | बिहार के रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बाइक के अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के अनुसार, सासाराम के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, तीनों युवक अपनी बहन के घर नटवार गांव उसका जन्मदिन मनाने गए थे और देर रात वापस गुनसेज गांव आ रहे थे. इस बीच, रास्ते में ही बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. सुबह के समय जब कुछ लोग उस सड़क की ओर निकले तब लोगों ने शव देखे और घटना की जानकारी हुई. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

घटना के बाद सूर्यपुरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान प्रियांशु कुमार (25) पिता मुद्रिका सिंह, अंकित कुमार (22) पिता संजय सिंह और शशिरंजन उर्फ मनु कुमार (23) पिता रामेश्वर सिंह के रूप में की गई है.

मृतक के परिजन विकास कुमार ने कहा कि तीनों साथ में बाइक पर बहन से मिलने गए थे और वहां से आने के दौरान यह घटना घट गई. घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. गांव में एक जनवरी नए वर्ष के आगमन की खुशी मातम में बदल गई.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!