लखनऊ: लाखों रूपए कीमत का सोना छिपा था यात्री के विग के नीचे, शातिर को किया गया गिरफ्तार

0
450
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

अमौसी स्थित लखनऊ एयरपोर्ट पर एक यात्री को सोमवार को कस्टम्स विभाग ने तब पकड़ा जब उनको शक हुआ कि वह सोने की स्मगलिंग कर रहा है। यह यात्री शारजाह से लौट कर लखनऊ आया था।

जब इस यात्री की जांच की गई तो देखा गया कि इसने सोने को विग के नीचे छुपाया हुआ था। इसने सोने को अपने बालों और विग के बीच में छुपाया हुआ था। इसको देख कर अधिकारी भी हैरान रह गए

एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि, “जब हमने इस यात्री की जांच की तो देखा कि वह विग पहने है। जब उसका विग हटाया गया तो देखा कि एक पाउच जो की काले टेप से सिर पर चिपकाया गया था, उसमें सोना था।”

अधिकारी ने आगे बताया कि, “कुल 291 ग्राम सोना हमें इस यात्री से मिला है जिसकी कीमत 15 लाख रूपए से अधिक है। इस यात्री को कस्टम्स एक्ट की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।”

विज्ञापन
विज्ञापन

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post