राशन कार्ड पर ‘दत्ता’ की जगह छपा ‘कुत्ता’ तो भड़का शख्स, अफसर पर लगा भौंकने, VIDEO हुआ वायरल

Image: Twitter@Anupammishra777

The Hindi Post

पश्चिम बंगाल से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. प्रदेश के बांकुरा में एक शख्स के राशन कार्ड पर उसका गलत नाम छप गया. ऐसा एक बार नहीं बल्कि तीन बार हुआ. राशन कार्ड पर लिखा था ‘श्रीकांति कुमार कुत्ता’, जबकि शख्स का नाम ‘श्रीकांति कुमार दत्ता’ है और यही लिखा होना चाहिए था. वैसे भी कुत्ता किसी का उपनाम नहीं हो सकता.

इस पर इस व्यक्ति ने विरोध करने का अनोखा तरीका निकाला. वो अधिकारी के सामने भोंकने लगा. ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि उसके नाम में दत्ता की जगह कुत्ता छप गया था. इस बात से वो आहात था. उसके विरोध का यह अनोखा तरीका वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया उसको वायरल होने में देर नहीं लगी.

दत्ता ने रिपोर्टर्स को बताया, “मैंने राशन कार्ड में नाम सुधार के लिए तीन बार आवेदन किया. पहली बार मेरा नाम बदल कर श्रीकंता मंडल कर दिया गया. मैं मंडल नहीं हूँ. मैंने नाम में सुधार के लिए फिर से आवेदन किया. इसके बाद उन्होंने मेरा नाम बदल कर श्रीकांतो दत्ता कर दिया. मैंने फिर से नाम सही कराने के लिए आवेदन किया. इस बार राशन कार्ड पर मेरे नाम बदल कर ‘श्रीकांति कुमार कुत्ता’ कर दिया गया. जब मैंने यह हरकत देखी तो मुझे लगा कि मानसिक रूप से मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है. मैं फिर से नाम बदलवाने के लिए दुआरे सरकार कैंप गया और वहां मुझे एक वरिष्ठ अधिकारी मिले. मैंने उनको अपना राशन कार्ड दिखाया पर उन्होंने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया. वो जाने लगे. मुझे बताइए एक आम आदमी कितने बार ऐसे ही चक्कर लगाता रहेगा. सारा काम छोड़ कर यहां कैंप में आना पड़ता है.”

दत्ता ने कहा इसी बात को लेकर मुझे विरोध प्रदर्शन करना पड़ा. “इसलिए मैंने विरोध करने का यह तरीका सोचा.”

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने दत्ता से कहा है कि दो दिनों के अंदर उनके नाम में हुई गलती को सुधार लिया जाएगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!