कौन हैं वो शख्स जिसने मेट्रो स्टेशन पर CM केजरीवाल के खिलाफ लिखी थी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, VIDEO

0
50
The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मेट्रो स्टेशन पर धमकी भरा संदेश लिखने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान अंकित गोयल (33) के रूप में हुई है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ”हमने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया है जिसमें उसे (अंकित गोयल) मेट्रो स्टेशन की दीवार पर लिखते हुए देखा जा सकता है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जगह की पुष्टि की गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.”

जानकारी के अनुसार मेट्रो स्टेशनों के अंदर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धमकी भरा मैसेज लिखने की घटना में सोमवार को दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी.

इस बीच आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि तीन मेट्रो स्टेशनों – राजीव चौक, पटेल चौक और पटेल नगर में धमकी भरे मैसेज लिखे पाए गए थे. AAP ने इसके पीछे भाजपा का हाथ बताया है.

IANS

 


The Hindi Post