BJP ने की बड़ी कार्रवाई: पार्टी नेता को किया निष्कासित

0
82
The Hindi Post

पटना | बिहार के काराकाट संसदीय क्षेत्र से बतौर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह को भाजपा ने बुधवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया.

बिहार भाजपा मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा द्वारा निष्कासन का पत्र जारी कर किया गया है. पवन सिंह के नाम से जारी पत्र में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में “आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. आपका यह कार्य दल विरोधी है जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है तथा पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है.”

पत्र में कहा गया है कि दल विरोधी इस कार्य के लिए प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार आपको “पार्टी से निष्कासित किया जाता है.”

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस
पवन सिंह को बीजेपी ने किया निष्काषित (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

बता दे कि कई दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी पवन सिंह को निष्कासित कर सकती है.

उल्लेखनीय है कि एनडीए की ओर से काराकाट संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं जिनका मुकाबला महागठबंधन के प्रत्याशी भाकपा माले के राजाराम सिंह से है.

अभिनेता पवन सिंह को भाजपा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी बनाया था लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. इसके बाद वे काराकाट क्षेत्र से बतौर निर्दलीय मैदान में उतरे.

 


The Hindi Post