ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर के पद से हटाया गया और …….

Photo: IANS

The Hindi Post

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उन्हें किन्नड़ अखाड़े के महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया गया है. उनके साथ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को आचार्य महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया गया है. दोनों को अखाड़े से भी निष्कासित कर दिया गया है. यह कार्रवाई किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने की है.

ऋषि अजय दास ने शुक्रवार को ऐलान किया कि अब नए सिरे से किन्नर अखाड़े का पुनर्गठन होगा. साथ ही जल्द ही नए आचार्य महामंडलेश्वर का ऐलान होगा. बता दें कि ममता को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद से ही विवाद जारी था. सवाल किए जा रहे थे कि एक स्त्री को इस अखाड़े का महामंडलेश्वर कैसे बनाया जा सकता है!

ऋषि अजय दास कहा, ‘आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्‍मी नारायण त्रिपाठी तथा कथित ने असंवैधानिक ही नहीं अपितु सनातन धर्म व देश हित को छोड़कर ममता कुलकर्णी जैसे देशद्रोह के मामले में लिप्‍त महिला जो कि फिल्‍मी ग्‍लैमर से जुड़ी हुई हैं, उसे बिना किसी धार्मिक व अखाड़े की परंपरा को मानते हुए वैराग्‍य की दिशा के बजाय सीधे महामंडलेश्‍वर की उपाधि व पट्टा अभिषेक कर दिया गया. जिस कारण से मुझे आज बेमन से मजबूर होकर देश हित में सनातन एवं समाज हित में इन्‍हें पद से मुक्‍त करना पड़ रहा है.’


The Hindi Post
error: Content is protected !!