हाइवे पर भीषण हादसा, सात की मौत, आठ की हालत गंभीर

Photo: IANS

The Hindi Post

चंडीगढ़ | पंजाब के फिरोजपुर-फाजिल्का हाइवे पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. इनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

गांव गोलुका मोड़ के पास एक खड़े कैंटर को पीछे से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप वैन ने टक्कर मार दी. पिकअप में करीब 15 से ज्यादा वेटर सवार थे. सभी जलालाबाद की ओर जा रहे थे.

घटनास्थल से आई तस्वीरों को देख कर हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. पिकअप वैन का आगे का भाग पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. लोगों के मुताबिक, जिस कैंटर को टक्कर मारी गई वो खराब पड़ा था.

हादसा गुरुहरसहाय उपमंडल के गोलू का मोड़ गांव के पास हुआ.

घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस और सड़क सुरक्षा बल की टीमें मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत गुरुहरसहाय, जलालाबाद और फिरोजपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायलों को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को जलालाबाद सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. पुलिस के मुताबिक मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

इससे पहले 27 दिसंबर को पंजाब के बठिंडा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया था. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 18 लोग घायल हो गए थे.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!