मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. वह पिछले दो दशकों में कांग्रेस के पहले गैर-गांधी अध्यक्ष बने है. उन्होंने, शशि थरूर को वोटों के बड़े अंतर से हराया है. जहां मल्लिकार्जुन खड़गे को 7,897 मत मिले, वही उनके प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर केवल 1,072 मत ही पा सके.

कुल 416 मत अवैध घोषित किए गए.

खड़गे अब पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की जगह लेंगे. वह पार्टी के पूर्णकालिक अध्यक्ष होंगे.

विज्ञापन
विज्ञापन

सोनिया गांधी अपने पुत्र राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद से अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर पार्टी के कामकाज देख रही थी. राहुल ने 2019 में लोक सभा चुनाव के बाद, पार्टी प्रेजिडेंट का पद छोड़ दिया था.

दिवाली (23 अक्टूबर) के अगले दिन, खड़गे के कार्यभार संभालने की संभावना है.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!