होटल के कमरे में मृत मिले अभिनेता ……, कमरे से आ रही थी बदबू, जांच में जुटी पुलिस
तिरुवनंतपुरम | अभिनेता दिलीप शंकर रविवार को तिरुवनंतपुरम (केरल की राजधानी) के एक होटल में मृत मिले. वह मलयालम फिल्मों में अभिनय करते थे.
केरल पुलिस के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि दिलीप शंकर ने दो दिन पहले होटल में चेक-इन किया था. जब उनके कमरे से बदबू आने लगी तो होटल स्टाफ चेता. उन्हें अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद होटल के स्टाफ ने कमरे का दरवाजा तोड़ा डाला. वे अंदर का नजारा देख कर दंग रह गए. दिलीप शंकर मृत पड़े थे.
इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच जारी है और मौत का कारण जानने के लिए फोरेंसिक परीक्षण कराया जाएगा.
बताया जा रहा है कि दिलीप शंकर कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.
दिलीप शंकर ने मलयालयम इंडस्ट्री के कई पॉपुलर TV कार्यक्रमों में काम किया था.
कैंटोनमेंट पुलिस के एसएचओ ने मीडियाकर्मियों को बताया कि ऐसा अनुमान है कि दिलीप शंकर की मौत दो दिन पहले हुई होगी.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि दिलीप शंकर को कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थी लेकिन मौत का वास्तविक कारण अभी पता है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सटीक कारण का पता चलेगा.
इस बीच, सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम उस होटल के कमरे की जांच करेगी जिसमें दिलीप शंकर रुके थे.
एक पुलिस सूत्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले है. फिलहाल जांच जारी है.