नए साल का जश्न मना रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, हमलवार ने फायरिंग भी की, 12 की मौत
अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक ट्रक ने तेज रफ्तार में भीड़ को टक्कर मार दी. नए साल के मौके पर लोग यहां जश्न मना रहे थे. इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. यह घटना लगभग सुबह 3.15 बजे बोरबन स्ट्रीट और इबर्विले के चौराहे पर हुई, जो अपने नाइटलाइफ और अपने वाइब्रेंट कल्चर के लिए मशहूर है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइवर ट्रक से उतरते ही भीड़ पर गोलीबारी करने लगा. मौके से सामने आए वीडियो में सड़क पर लोगों को देखा जा सकता है, और गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है. सड़कों पर घायल लोगों को देखा जा सकता है. माना जा रहा है कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक, न्यू ऑरलियन्स पुलिस ने संदिग्ध पर भी गोली चलाई. घटना के बाद, पीड़ितों को स्थानीय अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया है.
एक्सीडेंट और गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई है, और मौके पर इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वीडियो और तस्वीरों में पुलिस की गाड़ियां, एम्बुलेंस और कोरोनर कार्यालय के वाहन क्षेत्र में दिखाई दे रहे हैं, जहां स्थानीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं, और संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
Pickup truck plows into New Year’s Eve crowd on New Orleans street, followed by gunfire. At least 10 people killed. This story is developing. pic.twitter.com/kQzSURRqLi
— Mike Sington (@MikeSington) January 1, 2025
न्यू ऑरलियन्स पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने मेट्रो को बताया कि “शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार ऐसा लगता है कि एक वाहन ने लोगों के समूह में घुसकर कुचल दिया. हालांकि, इसमें जानमाल का कितना नुकसान हुआ है, इसका ठीक से आकलन नहीं किया जा सका है, और कुछ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की.
बताया जा रहा है कि, हजारों लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए पास के बोरबन स्ट्रीट पर इकट्ठा हुए थे. पुलिस ने लोगों से अपील की कि फिलहाल इस क्षेत्र की यात्रा से बचें क्योंकि इमरजेंसी टीमें घटना की जांच कर रही है. अभी संदिग्ध की गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
इस खबर को और जानकारी मिलने पर अपडेट किया जाएगा.