“सनी लियोनी” ने लिया इस सरकारी योजना का लाभ, खाते में हर महीने आ रहे थे 1000 रूपए, जानिए क्या है यह पूरा मामला?
छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन और सशक्तिकरण के लिए “महतारी वंदन” नाम की योजना चलाती है. इसके तहत विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. यह राशि सीधे महिला के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. इस योजना को छत्तीसगढ़ सरकार ने 2024 में शुरू किया था.
अब जानकारी सामने आई है कि एक्ट्रेस “सनी लियोनी” महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही है. उन्हें हर महीने 1000 रूपए की आर्थिक सहायता मिल रही है. पर सनी लियोनी को आर्थिक सहायता की क्या जरूरत पड़ गई?
अब आपको इस खबर का सच बताते है. दरअसल, अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम से इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया गया था. आरोपी हर महीने अपने बैंक खाते में योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता को ट्रांसफर करवा रहा था.
जब इसकी जानकारी प्रशासन को हुई तो जांच कराई गई. जांच में यह शिकायत सही निकली.
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि ‘महतारी वंदन योजना’ में सनी लियोनी को मिल रहे 1000 रुपए मिलने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसकी प्रारंभिक जांच से पता चला कि उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की आईडी से हुआ था. गहनता से जांच किए जाने पर पता चला कि वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति ने जालसाजी कर अवैध तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया था.
सरकार के साथ धोखाधड़ी कर आरोपी इस योजना का लाभ उठा रहा था. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. साथ ही आरोपी के बैंक खाते को सीज कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी को जो आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है उसकी वसूली (आरोपी से) की जाएगी.
यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बस्तर का है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क