लखनऊ बैंक लूट: पुलिस ने दो बदमाशों को एनकाउंटर में किया ढेर, दो आरोपी अभी भी फरार
लखनऊ | राजधानी लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में लॉकर तोड़कर करोड़ो की लूट करने के आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गए है. पुलिस एनकाउंटर में मारे गए आरोपियों की पहचान सोबिंद कुमार (29) और सनी दयाल (28) के रूप में हुई है.
सोबिंद कुमार 25,000 का इनामी बदमाश था. उसकी पुलिस से मुठभेड़ लखनऊ के चिनहट में सोमवार देर रात को हुई. दूसरा आरोपी सनी दयाल मंगलवार सुबह गाजीपुर जिले के गहमर क्षेत्र में मारा गया. सन्नी बिहार भागने की फिराक में था.
पुलिस ने लखनऊ के चिनहट में मारे गए आरोपी सोबिंद कुमार के पास से एक 32 बोर की पिस्टल, कुछ सामान और 35,500 रुपए बरामद किए हैं.
दूसरे आरोपी सन्नी दयाल को जो बिहार के मुंगेर का रहने वाला था, को गाजीपुर पुलिस ने उस समय एनकाउंटर में मार गिराया जब वह अपने एक साथी के साथ बिहार की ओर जा रहा था. इस पर स्थानीय पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया पर वे नहीं रुके बल्कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल पुलिसवालों के ऊपर चढ़ाने की कोशिश की. इसके बाद दोनों बिहार बॉर्डर की ओर भाग निकले थे.
Two suspects allegedly involved in the Lucknow robbery at Indian Overseas Bank killed in two seperate encounters in Lucknow and Ghazipur district. The two suspects have been identified as Sunny Dayal and Sobind. pic.twitter.com/sz6rRYLA9k
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 24, 2024
चौकी इंचार्ज गहमर ने बिहार बार्डर पर पुलिस को अलर्ट किया. वहां पहुंचने पर जब पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों अपना रास्ता बदल कर कुतुबपुर की ओर जाने लगे. इस पर पुलिस ने जब घेराबंदी की तो दोनों अपराधियों ने पुलिस पर फायर कर दिया.
जवाबी फायरिंग में एक आरोपी सन्नी घायल हो गया जबकि एक अन्य आरोपी भाग निकला. घायल आरोपी को पुलिस ने पास के भदौरा सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लखनऊ में हुए एनकाउंटर की जानकारी देते हुए डीसीपी ईस्ट शंशाक सिंह ने बताया, “सोमवार रात को पुलिस गश्त पर थी. इसी दौरान उन्हें एक वाहन तेज रफ्तार में आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन उस पर सवार एक व्यक्ति ने अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति घायल हो गया. उसकी पहचान सोबिंद कुमार के रूप में हुई. उसकी जेब से एक डायरी भी बरामद हुई. वाहन में सवार दूसरा व्यक्ति मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सीएचसी चिनहट ले जाया गया पर जहां से उसे आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया गया. बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.”
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, वारदात में कुल 7 बदमाश शामिल थे. इनमें से 3 को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अरविंद कुमार, बलराम कुमार और कैलाश बिंद के रूप में हुई है. अरविंद कुमार एनकाउंटर में घायल हो गया था उसके पैर में गोली लगी है. बाकी चार बदमाश फरार थे, जिनमें से दो सोबिंद कुमार और सनी दयाल पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे गए है. फिलहाल सिर्फ दो आरोपी मिथुन कुमार और विपिन कुमार वर्मा फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.