महाराष्ट्र में कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट के 7 मामले सामने आए

0
411
प्रतीकात्मक फोटो (आईएएनएस)
The Hindi Post

देश में तेजी से कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले बढ़ने लगे है। रविवार को महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सात नए मामले सामने आए।

कोरोना के यह नए मामले पुणे में दर्ज किए गए है। सात ओमिक्रोन प्रभावित लोगों में तीन लोग 18 वर्ष से कम उम्र के है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इन सात लोगों में तीन लोग नाइजीरिया से भारत आए थे। तीन अन्य इनके निकटतम पारिवारिक लोग है।

विज्ञापन
विज्ञापन

अधिकारियों के अनुसार, नाइजीरिया से भारत आने वाले लोगों मे एक 44 साल की महिला और दो उनकी बेटियां है जिनकी उम्र 18 और 12 है।

महिला अपने भाई से मिलने भारत आई है। वह 24 नवंबर को यहा भारत आई थी।

एक अन्य व्यक्ति फ़िनलैंड से लौट कर आया है और उसका टेस्ट रिजल्ट भी पॉजिटिव आया है। यह व्यक्ति नवंबर 18 से 25 के बीच में फ़िनलैंड की यात्रा पर थे। उनको बुखार की समस्या थी और जब उनका टेस्ट किया गया तो रिजल्ट पॉजिटिव आया। इस बात की पुष्टि हुई है कि वह कोरोना के ओमीक्रोन वैरियंट से संकृमित है।

सातों लोगों का जीजामाता अस्पताल में इलाज़ किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post