महाराष्ट्र के बाद राजस्थान में कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट के 9 मामले मिले, जीनोम सिक्वेंसिंग से हुई पुष्टि

0
512
प्रतीकात्मक फोटो (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)
The Hindi Post

महाराष्ट्र में सात नए ओमीक्रोन मामले सामने आने के बाद, राजस्थान के जयपुर में भी कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट से 9 लोग संक्रमित पाए गए है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आने से इस बात की पुष्टि हुई है।

दक्षिण अफ्रीका से आए 4 लोग संक्रमित पाए गए है। यह लोग 25 नवंबर को जयपुर पहुचें थे। इनके संपर्क में आए 5 अन्य लोग भी संक्रमित मिले है। यह पांच लोग, अफ्रीका से आए लोगों के परिवार के सदस्य है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सभी को राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस में भर्ती करवाया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि परिवार जब दक्षिण अफ्रीका से रवाना होने वाला था तब उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था। इनकी टेस्ट रिपोर्ट दुबई और मुंबई में भी नेगेटिव आई थी। 25 नवंबर को जयपुर पहुँच कर इन्होंने एक शादी समारोह में शिरकत की थी।

सीटी स्कैन रिपोर्ट में इन लोगों के फेफड़ो में कोई संक्रमण नही मिला था। न ही इनको सर्दी, खांसी या ज़ुखाम का कोई लक्ष्ण था।

विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post