फिल्म ‘पठान’ पर अयोध्या के महंत ने कहा – “जहां यह फिल्म लगे उस सिनेमाघर को फूंक दो”
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है.
इस फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हो चुका है. इस गाने के सामने आते ही इसका विरोध शुरू हो गया है. दीपिका ने इस गाने में भगवा रंग के ऑउटफिट (कपड़े) पहने हुए है. इसको लेकर ही गुस्सा है.
कल (बुधवार) मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का कॉस्ट्यूम बेहद आपत्तिजनक है और गाने को गंदी मानसिकता के साथ शूट किया गया है. उन्होंने कहा था कि गाने के दृश्यों और वेशभूषा को बदल दिया जाना चाहिए.
पिल्लों के कान और पूंछ काटकर नमक के साथ खा गए शराबी
इसी कड़ी में अयोध्या के महंत राजू दास का भी बयान सामने आया है. उन्होंने ‘पठान’ फिल्म पर भड़काऊ बयान दिया है. राजू दास ने फिल्म का बहिष्कार करने की अपील की है. साथ ही, उन्होंने शाहरुख खान पर सनातन धर्म का मजाक बनाने का भी आरोप लगाया.
पठान पर बरसे अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास.. बोले दीपिका पादुकोण भगवा वस्त्र को बिकनी की तरह पहने हैं.. शाहरुख खान हमेशा सनातन संस्कृति का अपमान करते आए हैं.. ऐसी फिल्म का बहिष्कार करो और थिएटर को फूंक दो.. #Pathan @iamsrk @deepikapadukone @bollywood_life @Bollyhungama pic.twitter.com/gIuOeSyIN0
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) December 15, 2022