महाकुंभ : भगदड़ के बाद दुर्घटना वाली जगह पहुंचे सीएम योगी, अफसरों ……

Photo: IANS
प्रयागराज | शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने अफसरों के साथ संगम तट पर भगदड़ वाली जगह देखी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से भगदड़ की वजह समझी. कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से घटना की वजह पूछी. करीब 10 मिनट तक योगी वहां रुके. उन्होंने अफसरों से कई सवाल किए.
इससे पहले सीएम ने महाकुंभ नगर समेत प्रयागराज का हवाई सर्वेक्षण कर सड़कों पर भीड़ की स्थिति का जायजा लिया.
एक अधिकारी ने बताया कि शहर के विभिन्न मार्गों का हवाई सर्वेक्षण कर मुख्यमंत्री ने जिले का सर्वे भी किया.
आपको बता दे कि महाकुंभ में मची भगदड़ और विपक्ष के आरोपों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा हो रहा है. महाकुंभ में हुई भगदड़ के तीसरे दिन मुख्यमंत्री योगी प्रयागराज पहुंचे है.
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या की रात तकरीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मच गई थी. इस घटना में कम से कम 30 लोगों की मौत हुई है. इस हादसे में दर्जनों लोग जख्मी भी हुए है.
डीआईजी, महाकुंभ नगर वैभव कृष्ण ने मीडिया से कहा, “महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.