माधुरी दीक्षित की मां का निधन

फोटो: इंस्टाग्राम

The Hindi Post

बॉलीवुड से एक और बुरी खबर है. सतीश कौशिक के निधन के बाद, मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की माँ का निधन हो गया है. इससे माधुरी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी की मां स्नेहलता देशमुख का रविवार (12 मार्च 2023) सुबह निधन हो गया. वो 90 वर्ष की थी. उनके निधन का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.

जानकारी के अनुसार, आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

माधुरी दीक्षित ने पिछले साल जून में अपनी मां का 90वां जन्मदिन मनाया था. उन्होंने अपनी मां का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

अपनी मां के साथ यादों को शेयर करते हुए कैप्शन में माधुरी ने लिखा था, “हैप्पी बर्थडे आई! कहते हैं कि एक मां एक बेटी की सबसे अच्छी दोस्त होती है. वे वाकई सही कहते हैं. आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, आपने जो सबक सिखाया है, वह आपके लिए मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है. मैं आपके केवल अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करती हूं.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!