आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ने का विधेयक लोकसभा में पारित

0
725
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

नई दिल्ली | विपक्ष के विरोध के बीच लोकसभा में सोमवार को चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, 2021 पारित कर दिया गया। इस विधेयक में मतदाता सूची को आधार पारिस्थितिकी तंत्र से जोड़ने का प्रावधान शामिल किया गया है।

इससे मतदाता पंजीकरण अधिकारी पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने वाले लोगों की आधार संख्या प्राप्त कर सकेंगे।

विधेयक को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

विधेयक के पारित होने के तुरंत बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने बहस के दौरान लोक सभा में कहा कि यह विधेयक निर्वाचन सम्बन्धी सुधार करने में बड़ी मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि हम चाहते थे की पूरा सदन इस बहस में हिस्सा ले पर विपक्ष सदन में नारेबाजी और हंगामा करता रहा।

रिजिजू ने कहा कि यह विधेयक, चुनाव आयोग और विभिन्न राज्य सरकारों से विस्तृत चर्चा करके सदन में प्रस्तुत किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

बहस के दौरान, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार को इस विधेयक को सदन में पेश करने की जल्दी क्या थी। उन्होंने कहा कि एक बड़ी संख्या में सांसदों ने सरकार से निवेदन किया था कि इस बिल को पार्लियामेंट्री समिति में भेजा जाए।

उन्होंने कहा, “जिस तरह से आज यह बिल पेश किया गया और फिर उसे जल्दीबाजी में पारित किया गया, यह सही नही है। इसको पहले संसद की स्थाई समिति में भेजा जाना चाहिए था।”

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post