लोकसभा चुनाव: कौन है वह कांग्रेसी नेता जो अमेठी में बीजेपी की स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर?

0
57
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

अमेठी | कांग्रेस ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वह गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं. इसी कारण उन्हें सोनिया गांधी का प्रतिनिधि भी बनाया गया था. इस परिवार से उनका बहुत पुराना नाता रहा है.

किशोरी लाल शर्मा पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखते हैं. 1983 के आसपास राजीव गांधी उन्हें पहली बार अमेठी लेकर आए थे. तब से वह यहीं के होकर रह गए. 1991 में राजीव गांधी की मृत्यु के बाद जब गांधी परिवार ने यहां से चुनाव लड़ना बंद किया तो भी शर्मा कांग्रेस पार्टी के सांसद के लिए काम करते रहे.

उन्हें संगठन ही नहीं परिवार का भी वफादार माना जाता है. रायबरेली से सोनिया गांधी के सांसद चुने जाने के बाद वह उनके प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते रहे. सोनिया गांधी के चुनाव नहीं लड़ने पर किशोरी को रायबरेली से दावेदार माना जा रहा था, लेकिन पार्टी ने उन्हें रायबरेली के बजाय अमेठी से उम्मीदवार बनाया है.

किशोरी लाल शर्मा (फाइल फोटो वाया आईएएनएस)
किशोरी लाल शर्मा (फाइल फोटो वाया आईएएनएस)

साल 2004 में सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद बनीं तो शर्मा ने सांसद प्रतिनिधि की जिम्मेदारी संभाली. सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में भी उनके कार्यालय आने वाले हर एक जरूरतमंद की हरसंभव मदद की. इसके बाद के चुनावों में उनके कुशल प्रबंधन का ही नतीजा रहा कि सोनिया को शानदार जीत मिली.

कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए युवा कांग्रेस के लोगों को लगाया था. तब अमेठी में किशोरी लाल को कोआर्डिनेटर बनाया गया था. उनका रायबरेली और अमेठी से 40 से ज्यादा का पुराना रिश्ता है. उन्हें घर घर में लोग जानते हैं.

गौरतलब है कि अमेठी से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है. किशोरी लाल का उनसे मुकबाला होगा.

IANS

 


The Hindi Post