लोक सभा चुनाव: टूटा 75 सालों का रिकॉर्ड, मतदान से पहले जब्त हुए इतने करोड़ की उड़ जाए होश

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि उसने लोकसभा चुनावों के 75 साल के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जब्ती (धन, ड्रग्स आदि) की है. यह जब्ती पूरे देश भर से की गई है.

आयोग ने कहा कि प्रवर्तन एजेंसियों ने बीते कुछ दिनों में रिकॉर्ड 4,650 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की है. यानि 4650 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं.

19 अप्रैल को लोक सभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान होना है. उससे पहले हुई इतनी बड़ी जब्ती दर्शाती है कि चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई कर रहा है.

आयोग ने 2019 में भी जब्ती की थी (लोक सभा चुनाव के दौरान). उस समय हुई कुल जब्ती से इस बार 3475 करोड़ से अधिक की जब्ती हुई है. यहां यह बताना महत्वपूर्ण है कि 4650 करोड़ की जब्ती प्रथम चरण के मतदान से पहले हुई है. यानि आने वाले दिनों में अभी और अधिक जब्ती हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि चुनाव आयोग अपनी कार्रवाई जारी रखेगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!